बैडमिंटन: कोरिया मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे कश्यप, वांग जु वेई को दी मात

पारुपल्ली कश्यप ने कोरिया मास्टर्स चैम्पियनशिप-2016 टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। कश्यप ने टूर्नामेंट के वांग को 48 मिनट में 21-15, 9-21, 21-19 से मात दी।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:50 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:57 AM (IST)
बैडमिंटन: कोरिया मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे कश्यप, वांग जु वेई को दी मात

जेजू (दक्षिण कोरिया), जेएनएन| भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने जेजू विक्टर कोरिया मास्टर्स चैम्पियनशिप-2016 टूर्नामेंट में अपना विजय क्रम जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के वांग जु वेई को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया है। भारतीय खिलाड़ी कश्यप ने टूर्नामेंट के चौथी वरीय खिलाड़ी वांग को 48 मिनट में 21-15, 9-21, 21-19 से मात दी। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कश्यप एकमात्र भारतीय चुनौती हैं।

कश्यप और वांग का इस टूर्नामेंट के जरिए पहली बार आमना-सामना हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मारी है। ग्लासगो में वर्ष 2014 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में कश्यप ने बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी