विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पंकज

पंद्रह बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने गुरुवार को छह रेड विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 09 Sep 2016 10:07 AM (IST) Updated:Fri, 09 Sep 2016 10:24 AM (IST)
विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे पंकज

बैंकॉक, प्रेट्र। पंद्रह बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने गुरुवार को छह रेड विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में आसानी से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। आडवाणी ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते। वह क्वार्टर फाइनल मैच में चीन के युआन सिजुन के खिलाफ खेलेंगे। 11 मैचों में आडवाणी युआन पर 5-4 से आगे हैं। आडवाणी ने वेल्स के डोमिनिक डेल, इंग्लैंड के रॉबर्ट मिल्किंस, ऑस्ट्रेलिया के रियान थॉमरसन और फैटून फोनबन को शिकस्त दी। अंतिम 32 नॉकआउट दौर में आडवाणी ने जर्मनी के लुकास क्लेस्कर्स को 6-0 से हराया।अपने प्रदर्शन पर पंकज ने कहा, ‘मैं यहां की परिस्थितियों से खुश हूं और स्नूकर के छोटे प्रारूप में कुछ भी संभव है।’


पदम भूषण के लिए फिर की गई सिफारिश

नई दिल्ली : बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएसएफआइ) ने पंकज आडवाणी को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पदम भूषण दिए जाने की सिफारिश की है। बीएसएफआइ के सचिव एस बालासुब्रमणयम ने बताया कि पंकज इस सम्मान के योग्य हैं और हमें उम्मीद है कि इस साल उन्हें यह दिया जाएगा। बिलियडर्स और स्नूकर में 15 बार विश्व विजेता रह चुके आडवाणी का नाम पिछले साल भी इस सम्मान के लिए भेजा गया था।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी