महिला विश्व चैंपियनशिप में जोशना की चुनौती खत्म

जीतने के बाद कैमिले ने कहा, 'मैंने जोशना को कभी इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा।'

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Apr 2017 12:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Apr 2017 12:25 PM (IST)
महिला विश्व चैंपियनशिप में जोशना की चुनौती खत्म
महिला विश्व चैंपियनशिप में जोशना की चुनौती खत्म

चेन्नई, पीटीआइ। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी जोशना चिनप्पा मिस्र के अल गोआना में चल रही विश्व स्क्वॉश चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की दूसरी वरीयता प्राप्त कैमिले सेरमे से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। चिनप्पा को 70 मिनट तक चले मुकाबले में 6-11, 12-10, 7-11, 11-8, 3-11 से पराजय झेलनी पड़ी। 

कड़े मुकाबले में कई बार किस्मत ने पलटी खाई और चिनप्पा अपनी प्रतिद्वंद्वी को टक्कर देती नजर आईं। मैच के दौरान कैमिले ने कई विनर लगाए, लेकिन चिनप्पा ने उनका माकूल जवाब देते हुए हर बार वापसी की और मैच को निर्णायक सेट तक ले गईं। 

जीतने के बाद कैमिले ने कहा, 'मैंने जोशना को कभी इतना शानदार प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा।' उन्होंने जोशना के खेल की काफी तारीफ की। 

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी