वैशाली ने एशियाई ब्लिट्ज शतरंज में जीता स्वर्ण पदक

ब्लिट्ज प्रतियोगिता में वैशाली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात बाजियां जीती और दो ड्रॉ खेलीं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 02:06 PM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 02:06 PM (IST)
वैशाली ने एशियाई ब्लिट्ज शतरंज में जीता स्वर्ण पदक
वैशाली ने एशियाई ब्लिट्ज शतरंज में जीता स्वर्ण पदक

चेन्नई, पीटीआइ। भारत की आर वैशाली ने चीन के चेंगदू में रविवार को एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में नौ दौर में से आठ अंक लेकर महिला वर्ग का खिताब जीता। ब्लिट्ज प्रतियोगिता में वैशाली ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात बाजियां जीती और दो ड्रॉ खेलीं। 

वैशाली ने अंतिम दौर की अपनी बाजी मंगोलिया की उर्तशेख उरिनतुया के साथ ड्रॉ खेली। वह ईरान की सरासदत खादेमालशारीह से आधा अंक आगे रहीं और उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। भारत की ही पदमिनी राउत सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने अंतिम दौर की अपनी बाजी चीन की यूक्सिन सांग के खिलाफ ड्रॉ खेली।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सौम्या स्वामीनाथन (5.5 अंक) 12वें और मैरी एन गोम्स 16वें स्थान पर रहीं। मैरी एन गोम्स क्लासिकल प्रारूप में चौथे स्थान पर रही थीं। 

ओपन वर्ग में तमिलनाडु के अरविंद चिदंबरम सात अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। एमआर ललित बाबू, विदित गुजराती और बी अधिबान क्रमश: सातवें, आठवें और दसवें स्थान पर रहे। सूर्यशेखर गांगुली ने 22वां, संदीपन चंदा ने 24वां और एसपी सेतुरमन ने 25वां स्थान हासिल किया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी