हॉकी वर्ल्ड लीग: भारत के सामने मेजबान बेल्जियम की कड़ी चुनौती

भारतीय पुरुष हॉकी टीम जब आज एफआइएच हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसकी रक्षापंक्ति के सामने मेजबान बेल्जियम के आक्रमण को रोकने की कड़ी चुनौती होगी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 12:43 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 12:51 PM (IST)
हॉकी वर्ल्ड लीग: भारत के सामने मेजबान बेल्जियम की कड़ी चुनौती

एंटवर्प। भारतीय पुरुष हॉकी टीम जब आज एफआइएच हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स के फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी तो उसकी रक्षापंक्ति के सामने मेजबान बेल्जियम के आक्रमण को रोकने की कड़ी चुनौती होगी।

मलेशिया के खिलाफ आखिरी 10 मिनट में जसजीत सिंह द्वारा किए गए दो गोलों की बदौलत रोमांचक जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। हालांकि असली चुनौती भारतीय रक्षापंक्तिकेसामने होगी। बेल्जियम की टीम ने पिछले दो वर्षों में काफी सुधार किया है और सफलता भी प्राप्त की है जिसकी वजह से वह पहली बार विश्व हॉकी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंची है।

विश्व में नौवें स्थान पर काबिज भारतीय टीम के लिए मेजबान टीम को हराकर फाइनल का टिकट पक्का करना आसान नहीं होगा, क्योंकि बेल्जियम के खिलडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। अपने से ऊंचे रैंकिंगवालीटीम के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार भारतीय हॉकी कोच पॉल वॉन ऐस ने कहा, 'बेल्जियम के खिलाफ खेलना हमारे खेल के अनुकूल है। वह व्यवस्थित ढंग से खेलते हैं हम लोग इस मुकाबले के लिए तैयार हैं। वॉन ऐस ने कहा कि उनकी टीम एशियन टीमों को मुश्किल प्रतिद्वंद्वी मानती है और बुधवार के मैच में यह देखने को मिला, जब मलेशिया पर 3-2 से जीत दर्ज करने के लिए भारत को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

आमने-सामने :

भारतीय टीम इस वर्ष तीन बार बेल्जियम के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है, जिसमें भारत को एक मैच में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है। हीरो हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम 4-2 से जीत हासिल करने में सफल रही थी।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी