गौरव का 'सुपर पंच', बुखार के बावजूद पहुंचे क्वॉर्टर फाइनल में

तबीयत खराब होने और टीम के साथ डॉक्टर ना होने के बावजूद खराब स्थितियों से पार होते हुए एशियाई रजत पदक विजेता गौरव सोलंकी (52 किग्रा) ने सोफिया (बुल्गेरिया) में चल रहे व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। सोलंकी ने आयरलैंड के विलियम डोनुए को 3-0 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में चीन के

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 06:58 PM (IST)
गौरव का 'सुपर पंच', बुखार के बावजूद पहुंचे क्वॉर्टर फाइनल में

नई दिल्ली। तबीयत खराब होने और टीम के साथ डॉक्टर ना होने के बावजूद खराब स्थितियों से पार होते हुए एशियाई रजत पदक विजेता गौरव सोलंकी (52 किग्रा) ने सोफिया (बुल्गेरिया) में चल रहे व‌र्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

सोलंकी ने आयरलैंड के विलियम डोनुए को 3-0 से मात देकर क्वॉर्टर फाइनल में चीन के एलवी पिंग के साथ अपनी टक्कर को पक्का किया। चीन के एलवी पिंग ने स्पेन के गैब्रियाल एस्कोबार को प्री-क्वॉर्टर फाइनल बाउट में हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की है। सोलंकी दो दिनों से बुखार से पीड़ित हैं और भारत के अंतरराष्ट्रीय निलंबन के कारण टीम डॉक्टर ना होने से उनको बेलारूस के डॉक्टर की मदद लेनी पड़ी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी