कोपा डेल रे: रीयल सोसिडाड को हराकर लगातार सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा बार्सिलोना

कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बार्सिलोना क्लब ने रीयल सोसिडाड को हराकर लगातार सातवीं बार प्रवेश किया।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sat, 28 Jan 2017 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Jan 2017 10:01 AM (IST)
कोपा डेल रे: रीयल सोसिडाड को हराकर लगातार सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा बार्सिलोना
कोपा डेल रे: रीयल सोसिडाड को हराकर लगातार सातवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचा बार्सिलोना

बार्सिलोना, जेएनएन। बार्सिलोना क्लब ने रीयल सोसिडाड क्लब को 5-2 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लगातार सातवीं बार प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल के पहले चरण के मुकाबले में बार्सिलोना ने सोसिडाड को 1-0 से मात दी थी।

इसके बाद गुरुवार रात खेले गए दूसरे चरण के मुकाबले में भी स्पेनिश क्लब ने शानदार खेल दिखाया। बार्सिलोना शुरुआत में गोल का पीछा करने के बजाय मैच पर अपना नियंत्रण जमाने का प्रयास कर रहा था। इसके बावजूद 17वें मिनट में डेनिस सुआरेज ने गोल दाग कर बार्सिलोना का खाता खोला।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दूसरे हाफ में भी उसने दबदबा कायम रखा। हालांकि, इस बीच सोसिडाड को भी दो गोल दागने का मौका मिला। बार्सिलोना के लिए दूसरे हाफ में लियोन मेसी (55वें मिनट), लुइस सुआरेज (63वें मिनट), आर्दा तुरान (80वें मिनट) और डेनिस सुआरेज (82वें मिनट) ने गोल किए।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सोसिडाड के लिए जुआनमी (62वें मिनट) और विलियन जोस (73वें मिनट) ने गोल किए, इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। एटलेटिको मैडिड, एलावेस व सेल्टा वीगो ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

chat bot
आपका साथी