बेहद खास है ये पौधा, म्यूजिक सुनते ही करने लगता है डांस

टेलीग्राफ नाम का ये पौधा जिसे सीनाफोर प्लांट भी कहा जाता है म्यूजिक सुनते ही डांस करने लगता है। यह उष्णकटिबंधीय एशियाई झाड़ी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 04 Feb 2017 11:17 AM (IST) Updated:Sat, 04 Feb 2017 03:07 PM (IST)
बेहद खास है ये पौधा, म्यूजिक सुनते ही करने लगता है डांस
बेहद खास है ये पौधा, म्यूजिक सुनते ही करने लगता है डांस

म्यूजिक सुनते ही पैरों का थिरकना एक आम बात है चाहे बच्चा हो या बूढ़ा संगीत सभी को पसंद होता है। कभी-कभी जानवर भी संगीत सुनकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खास पौधे के बारे में बता रहे हैं जो म्यूजिक सुनते ही डांस करने लगता है।

जी हां, टेलीग्राफ नाम का ये पौधा जिसे सीनाफोर प्लांट भी कहा जाता है म्यूजिक सुनते ही डांस करने लगता है। यह उष्णकटिबंधीय एशियाई झाड़ी है। जो भारत, बांग्लादेश, चीन, मलेशिया पाकिस्तान और थाईलैंड में आसानी से मिल जाता है।

ये पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर है। दुनिया भर के वैज्ञानिक इसी शोध में लगे हुए हैं कि आखिर म्यूजिक बजते ही ये पौधा कैसे थिरकने लगता है।

यह भी पढ़ें: 118 साल बाद भी बेडिय़ों में कैद है ये पेड़

इस पेड़ से टपक रहा है खून

chat bot
आपका साथी