बेटी की हसरत पूरी करने को बनाई सल्तनत

अपनी बेटी को दुलार में राजकुमारी तो सभी कहते हैं। लेकिन, वर्जीनिया प्रांत के एक पिता ने अपनी सात वर्षीय बेटी को सचमुच की राजकुमारी बनाने के लिए नई सल्तनत की नींव रख दी। दरअसल कुछ महीने पहले बेटी ने खेल-खेल में अपने पिता से पूछा कि क्या वह कभी असल जिंदगी में राजकुमारी बन सकती है।

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 11:47 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 11:47 AM (IST)
बेटी की हसरत पूरी करने को बनाई सल्तनत

न्यूयॉर्क। अपनी बेटी को दुलार में राजकुमारी तो सभी कहते हैं। लेकिन, वर्जीनिया प्रांत के एक पिता ने अपनी सात वर्षीय बेटी को सचमुच की राजकुमारी बनाने के लिए नई सल्तनत की नींव रख दी। दरअसल कुछ महीने पहले बेटी ने खेल-खेल में अपने पिता से पूछा कि क्या वह कभी असल जिंदगी में राजकुमारी बन सकती है। पिता उस वक्त तो हंस कर बात को टाल गए लेकिन उनके दिमाग में एक विचार कौंधा। उन्होंने नए राज्य की स्थापना की सोची। इंटरनेट पर दिन रात एक करके उन्होंने मिस्न और सूडान बॉर्डर के निकट एक ऐसी जगह खोज निकाली जिस पर किसी का कब्जा नहीं था। वह वहां गए। वहां बच्चों द्वारा डिजाइन किए हुए अपने राज्य के झंडे को फहराया और बेटी को अपनी सल्तनत की राजकुमारी घोषित किया।

chat bot
आपका साथी