यहां आप पीने के साथ बीयर स्पा में नहाने का मजा भी ले सकते हैं

अगर आप बीयर पीने के शौकीन हैं तो अब आपके मजे को दुगना कर देंगे ये बीयर स्पा जहां बीयर में नहाने के शौकीन आते हैं।

By Molly SethEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:19 PM (IST)
यहां आप पीने के साथ बीयर स्पा में नहाने का मजा भी ले सकते हैं
यहां आप पीने के साथ बीयर स्पा में नहाने का मजा भी ले सकते हैं

ग्रनाडा, स्‍पेन

स्पेन के ग्रनाडा शहर में खुला है यहां का पहला बियर स्पा जहां कस्टमर्स बियर के टब में नहाते हुए बियर पीने का लुत्फ उठाते हैं। ऐंटिऑक्सिडेंट्स और विटामिन बी से भरपूर बियर आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत अच्छी मानी जाती है। यूरोप में वैसे भी बियर स्पा काफी मशहूर हैं और अक्सर लोग तनाव कम करने और आराम करने के मकसद से यहां आते हैं। आइये जाने कुछ और बीयर स्‍पा के बारे में। 

प्राग, चेक गणराज्‍य

ऐसा ही एक मशहूर और सबसे चर्चित बियर स्‍पा है चेक गणराज्‍य की राजधानी प्राग में मौजूद स्‍पा बियरलैंड। चार्ल्स स्क्वायर से कुछ दूर बना ये बियर स्‍पा अपने मेहमानों को सौना बाथ के सेशंस के साथ प्रसिद्ध क्रुसोविस बियर का भी मजा लेने का अवसर देता है। इसकी एक खासियत यहां के स्‍पा में मौजूद ओक से बने कलात्‍मक बाथ टब भी हैं। 

हाराकोव, चेक गणराज्‍य

ऐसा ही एक और जाना पहचाना नाम है चेक गणराज्‍य के ही हाराकोव बियर स्‍पा का, इस जगह की अपनी एक अलग पहचान है। यहां पर बियर स्‍नान का पूरा प्रभाव देने के लिए 36 डिग्री के तापमान पर प्राकृतिक पर्वतीय जल के साथ 5 लीटर लाईट बियर और 5 लीटर डार्क बियर का मिश्रण प्रदान करते हैं।

chat bot
आपका साथी