डोनाल्ड ट्रंप की पोशाक में इस कुत्ते ने किया कमाल, मिला पहला पुरस्कार

दरअसल ब्रिटेन में आयोजित एक डॉग शो में स्पड नाम के बॉक्सर कुत्ते को ट्रंप की तरह पहनावा दिया गया था।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 09:40 AM (IST) Updated:Wed, 19 Oct 2016 11:30 AM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप की पोशाक में इस कुत्ते ने किया कमाल, मिला पहला पुरस्कार

नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाले कुत्ते की जीत हुई है। दरअसल ब्रिटेन में आयोजित एक डॉग शो में स्पड नाम के बॉक्सर कुत्ते को ट्रंप की तरह पहनावा दिया गया था। उसके बालों के स्टाइल को भी डोनाल्ड ट्रंप के बालों से मिलाने की पूरी कोशिश की गई थी।

ब्रिटेन में लैंकाशायर के तीन वर्षीय इस कुत्ते ने एक पिनस्ट्रिप सूट और सिल्क ब्लू रंग की टाई पहन रखी थी और प्रतिस्पर्धा में दर्जनों प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर इसने पहला स्थान हासिल किया।

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन रिटेल फर्म ‘बनाना मून’ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुत्तों को बेहतरीन पोषाकों में लाइन में खड़े देखा गया।

बनाना मून के प्रबंध निदेशक एलेक्स ग्रेस ने कहा, ‘‘ब्रिटेन की बेस्ट ड्रेस्ड डॉग प्रतियोगिता में 82 प्रविष्टियां आईं जिसमें उम्मीदवार एक से बढ़कर एक थे, लेकिन स्पड (कुत्ते का नाम) ने अपने अनूठे पोषाक और शैली के बल पर यह प्रतियोगिता जीती।’’

सुपर मॉडल को ऐसी जगह डसा कि सांप की हो गई मौत

हर साल 38 दिनों का वेतन नहीं मिलता है आपको, जानिए कैसे

chat bot
आपका साथी