छह साल के बच्चे ने दी पहलवान को पटकनी

क्या एक छह साल का मासूम बच्चा एक भारी भरकम पहलवान को पटकनी दे सकता है। आप भी सोच रहे होंगे आखिर ये कैसे हो सकता है। दरअसल एैडेन बर्ने को बचपन से हीहाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम नाम की बीमारी है। इस बीमारी के चलते उसके सिर्फ आधा ही दिल जो

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 11:32 AM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 11:36 AM (IST)
छह साल के बच्चे ने दी पहलवान को पटकनी

क्या एक छह साल का मासूम बच्चा एक भारी भरकम पहलवान को पटकनी दे सकता है। आप भी सोच रहे होंगे आखिर ये कैसे हो सकता है।

दरअसल एैडेन बर्ने को बचपन से हीहाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम नाम की बीमारी है। इस बीमारी के चलते उसके सिर्फ आधा ही दिल जो भी अपनी सही जगह पर नहीं है। डॉक्टर्स के मुताबिक इस बीमारी से ग्रसित होने पर बचने की संभावना बहुत कम होती है।

डॉक्टरों का कहना है कि इस वर्षीय बच्चे की मौत अब कभी भी हो सकती है। दिल की बीमारी से ग्रसित यह बच्चा रेसलर बनना चाहता है। लेकिन यह बीमारी उसकी इस ख्वाहिश के आड़े आ रही है।

उसके इस सपने को पूरा करने के लिए लिंकन रेसलिंग अकेडमी में यह रेसलिंग आयोजित की गई। इसमें एैडेन ने रेसलर्स के साथ जमकर लड़ाई की। वहीं रेसलर्स ने भी उसका साथ देते हुए जैसे-जैसे उसने दांव खेले वैसे-वैसे ही अपने-आपको पटखनी देते रहे। इस अनोखी रेसलिंग को देखकर वहां उपस्थित दर्शक भी हैरान रह गए।

नौ साल के बच्चे ने किया मगरमच्छ से मुकाबला

chat bot
आपका साथी