VIDEO: लॉकडाउन पर सुनें, दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे की अपील

ज्योति आमगे महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर उतरीं और उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 04:25 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 05:00 PM (IST)
VIDEO: लॉकडाउन पर सुनें, दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे की अपील
VIDEO: लॉकडाउन पर सुनें, दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे की अपील

 नई दिल्ली, एएफपी। भारत में दुनिया की सबसे कम लंबी महिला ज्योति आम्गे महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर उतरीं और उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की। ज्योति महज 62.8 सेंटीमीटर लंबी हैं। उन्होंने लोगों से ठीक से हाथ साफ़ करने और मास्क पहनने की अपील की।

VIDEO: The world's shortest woman took to the streets in central India to call on people to stay at home, after police appealed for help enforcing a coronavirus lockdown pic.twitter.com/ukBCFaKYI7— AFP news agency (@AFP) April 15, 2020

बता दें कि ज्योति आम्गे की अपील ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र के बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग लॉकडाउन तोड़कर सड़क पर आ गए थे। बांद्रा पश्चिम में मंगलवार शाम को एकाएक इतनी भीड़ जमा हो गई, कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। भीड़ कितनी थी, यह भीड़ कहां से आई, इसको लेकर तमाम कहानियां घूम रही हैं। पर पुलिस व अन्य सूत्रों का कहना है कि भीड़ तीन से पांच हजार के बीच रही होगी। अधिकृत रूप से मुंबई पुलिस प्रवक्ता प्रणय अशोक ने भीड़ में लोगों की संख्या 1500 के आसपास बताई है।

भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में लॉकडाउन का आज से दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 11 हजार को पार कर चुका है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस 11,439 हो चुके हैं। इनमें से 1306 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 377 की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी