खुर्शीद के धमकाने पर प्रशासन के तेवर सख्त

फर्रुखाबाद [जागरण संवाददाता]। डा.जाकिर हुसैन ट्रस्ट के अस्पताल में ट्राई साइकिल वितरण पर पुलिसिया कार्रवाई विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा धमकाए जाने पर प्रशासन के तेवर भी सख्त हो गए हैं। डीआइजी मंत्री की प्रेस कांफ्रेस की सीडी तलब की है। उन्होंने कहा है कि सीडी देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं खुर्शीद दूसरे दिन भी पुलिस पर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर वे मौजूद होते तो बिना वारंट अस्पताल में घुसने वालों को रस्सियों से बंधवा लेता।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Mar 2014 02:26 PM (IST) Updated:Thu, 27 Mar 2014 02:26 PM (IST)
खुर्शीद के धमकाने पर प्रशासन के तेवर सख्त

फर्रुखाबाद [जागरण संवाददाता]। डा.जाकिर हुसैन ट्रस्ट के अस्पताल में ट्राई साइकिल वितरण पर पुलिसिया कार्रवाई विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा धमकाए जाने पर प्रशासन के तेवर भी सख्त हो गए हैं। डीआइजी मंत्री की प्रेस कांफ्रेस की सीडी तलब की है। उन्होंने कहा है कि सीडी देखने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं खुर्शीद दूसरे दिन भी पुलिस पर बरसे। उन्होंने कहा कि अगर वे मौजूद होते तो बिना वारंट अस्पताल में घुसने वालों को रस्सियों से बंधवा लेता।

नवाबगंज पुलिस द्वारा ट्राई साइकिल वितरण की सूचना पर अस्पताल में जांच के लिए जाने और दो विकलांगों को हिरासत में लिए जाने से गुस्साए विदेश मंत्री ने अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट में घसीटने के लिए धमकाया था। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कमिश्नर इफ्तखारुद्दीन की मौजूदगी में डीआइजी आरके चतुर्वेदी व डीएम पवन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सलमान खुर्शीद की प्रेस कांफ्रेस की वीडियो रिकार्डिग तलब की गई है।

डीआइजी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की सामग्री के वितरण पर रोक है। बावजूद इसके ट्राई साइकिलों का वितरण और अधिकारियों को धमकाना अपराध की श्रेणी में आता है। डीएम ने कहा कि पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

2009 के लोकसभा चुनाव में सलमान खुर्शीद सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाबत पूछे जाने पर डीआइजी ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है अगर ऐसा हुआ है तो जांच कराई जाएगी। उनके मुताबिक अभी तक कंपिल में सलमान खुर्शीद व शमसाबाद में मुकेश राजपूत के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे दर्ज हुए हैं।

पढ़ें: फर्रुखाबाद के अफसरों को खुर्शीद ने धमकाया

वहीं सलमान खुर्शीद के तेवर दूसरे दिन भी तल्ख थे। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन तो पुलिस वालों ने किया, वह बिना वारंट अस्पताल में कैसे घुसे।

यदि वह वहां होते तो बिना वर्दी और वारंट के अस्पताल में घुसने वालों को रस्सी से बंधवा कर वहीं बंद कर लेते। उन्होंने सवाल उठाया कि आचार संहिता में कहां लिखा है कि विकलांगों को साइकिलें नहीं दे सकते।

chat bot
आपका साथी