Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: रेस्टोरेंट में चोरी करने पहुंचा शख्स, हाथ लगी निराशा और 20 रुपये रखकर वापस चला गया! जानिए पूरा वाकया

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 03:57 PM (IST)

    Video सोशल मीडिया में चोरी की एक अनोखी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स चोरी करने के इरादे से एक रेस्टोरेंट में घुसता है लेकिन उसे वहां ले जाने के लिए कुछ नहीं मिलता है। इसके बाद वह झुंझलाहट में 20 रुपये का नोट टेबल पर रखकर वहां से चला जाता है। घटना तेलंगाना के महेश्वरम की बताई जा रही है। जानिए पूरा वाकया।

    Hero Image
    चोरी के लिए कुछ नहीं मिला तो 20 रुपए रखकर वापस लौटा शख्स। (Photo- Internet Media)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आपने आज तक चोरी की तमाम तरह की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन ऐसा शायद ही सुना हो कि चोर खुद पैसे रखकर चला आया। सोशल मीडिया में एक ऐसी ही अनोखी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना तेलंगाना के महेश्वरम की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल वायरल वीडियो में सीसीटीवी फुटेज के कुछ अंश हैं, जिसमें एक नकाबपोश चोर रेस्टोरेंट में दाखिल होता है। वह बहुत देर तक इधर-उधर कुछ ढूंढता है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिलता। वह निराश हाव-भाव से फ्रिज से पानी निकालकर पीता है। इसके बाद वह कैमरे की तरफ झुंझलाहट से देखता है और पानी पीकर जाने लगता है।

    20 रुपये रखकर लौटा

    चोर तुरंत फिर वापस आता है और कैमरे की तरफ 20 रुपये का नोट दिखाकर टेबल पर रख देता है और इशारा करता है कि ये पानी के हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने घटना का वीडियो शेयर किया है। साथ ही उसने पोस्ट में लिखा, 'नकाबपोश चोर ने सीसीटीवी पर अपनी निराशा दिखाई, क्योंकि महेश्वरम में जिस भोजनालय को उसने लूटने की कोशिश की, उसमें उसे कोई रकम नहीं मिली। उसने फ्रिज से पानी की बोतल के लिए 20 रुपये का नोट छोड़ा और बाहर चला गया।

    पुलिस ने लिया संज्ञान

    उक्त घटना शुक्रवार को प्रकाश में आई और अब पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। विभिन्न रिपोर्ट्स में महेश्वरम पुलिस के हवाले से बताया गया है कि उक्त आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने मीडिया को दिए बयान में संदेह जताया है कि नकाबपोश चोर एक पुराना अपराधी हो सकता है।