ट्वीटर पर गणेशोत्सव के लिए विशेष इमोजी

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर ने शुक्रवार को अपने करोड़ों उपयोगकर्ताओं के लिए गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष इमोजी पेश की।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Fri, 02 Sep 2016 06:10 PM (IST) Updated:Fri, 02 Sep 2016 06:37 PM (IST)
ट्वीटर पर गणेशोत्सव के लिए विशेष इमोजी

नई दिल्ली, आइएएनएस : माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर ने शुक्रवार को अपने करोड़ों उपयोगकर्ताओं के लिए गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष इमोजी पेश की।

ट्विटर इंडिया के प्रमुख (मीडिया पार्टनरशिप) विरल जैन ने एक बयान जारी कर बताया कि जब लोग हैशटैग गणेशचतुर्थी, हैशटैग हैप्पीगणेशचतुर्थी या हैशटैग गणेशोत्सव के साथ ट्वीट करेंगे तो हैशटैग के बाद भगवान गणेश की इमोजी एक्टीवेट हो जाएगी।

यह इमोजी चार सितंबर से 15 सितंबर तक एक्टिव रहेगी। बयान के मुताबिक, गणेशोत्सव के दौरान लोग ट्विटर पर अपने पसंदीदा पंडालों, सजावटों, जुलूसों, खाद्य सामग्रियों, मिठाइयों, पारंपरिक पोशाकों और अन्य चीजों की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

पढ़ें- इस बार गणेश चतुर्थी पर सिद्धीविनायक मंदिर में गूंजेगी बिग बी की आवाज

पढ़ें- गणेश चतुर्थी पर करें इन खास मंत्रोंं से पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

chat bot
आपका साथी