संसद में बहस से पहले यूं नोट्स बनाते हैं राहुल गांधी

संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस होती है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2015 10:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2015 10:16 AM (IST)
संसद में बहस से पहले यूं नोट्स बनाते हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली। संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस होती है। बुधवार को भी वार पर पलटवार देखा गया। सवाल उठता है कि नेता इस तरह की तीखी बहस के लिए कैसे तैयारी करते हैं?

बुधवार को जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद में प्रवेश कर रहे थे, तब उनके हाथ में एक कागज था। उस तस्वीर को जूम करने पर सब साफ हो गया कि राहुल किस तरह नोट्स बनाकर संसद में जाते हैं और बिंदुवार अपनी बात रखते हैं।

मालूम हो, राहुल के इस भाषण से ठीक पहले सुषमा स्वराज और अरुण जेटली ने उन पर निजी हमला किया था। एक नजर राहुल के कागज पर लिखी बातों पर - लोग पीएम मोदी को सुनना चाहते हैं, वो उनकी राय जानना चाहते हैं। मोदीगेट पर, व्यापमं पर।लोगों को मोदीजी की जगह मौन जी दिख रहे हैं।कागज पर नीचे 'गांधीजी के तीन बंदर' भी लिखा है।लाल स्याही से लिखा है, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो।

पीएम के पास सच सुनने का साहस नहीं : राहुल

सुषमा पर राहुल का तंज, कहा-छिपकर भलाई के काम करती हैं!

महंगाई के खिलाफ राहुल गांधी ब्रिग्रेड की रैली

chat bot
आपका साथी