हार्ट अटैक के बाद दिल की मरम्मत करेगा पैच, रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत

अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद हृदय खुद की मरम्मत नहीं कर पाता।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Thu, 30 Nov 2017 08:13 AM (IST) Updated:Thu, 30 Nov 2017 08:32 AM (IST)
हार्ट अटैक के बाद दिल की मरम्मत करेगा पैच, रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत
हार्ट अटैक के बाद दिल की मरम्मत करेगा पैच, रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत

नई दिल्ली (आइएएनएस)। शोधकर्ताओं ने एक ऐसा कृत्रिम हार्ट पैच विकसित करने में सफलता पाई है जो दिल का दौरा पड़ने के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करने का काम करेगा। अमेरिकी शोधकर्ताओं के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद हृदय खुद की मरम्मत नहीं कर पाता।

ऐसे में दिल का दौरा पड़ने से नष्ट हुई मांसपेशियों की जगह क्षतिग्रस्त टिश्यू ले लेते हैं लेकिन वे लंबे समय तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल का प्रवाह नहीं कर पाते। दिल की धड़कनों को सुचारू रूप से चलने के लिए इसकी जरूरत होती है। इस समस्या के समाधान के लिए अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के बॉयोमेडिकल इंजीनियरों ने यह कृत्रिम हार्ट पैच विकसित किया है। रोगियों में हृदय की मांसपेशियों की मरम्मत की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: फेसबुक का एआइ टूल करेगा आत्महत्या रोकने में मदद

chat bot
आपका साथी