Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई एक जुलाई को होगी, सीताराम येचुरी पर भी चल रहा मुकदमा

Thane Court ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में एक जुलाई को सुनवाई करेगा। इस मामले में सीताराम येचुरी पर भी मुकदमा चल रहा है। आरएसएस कार्यकर्ता ने दर्ज की है याचिका।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 05:52 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 06:40 PM (IST)
Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई एक जुलाई को होगी, सीताराम येचुरी पर भी चल रहा मुकदमा
Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई एक जुलाई को होगी, सीताराम येचुरी पर भी चल रहा मुकदमा

नई दिल्ली, एएनआई। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता की ओर दायर मानहानि याचिका मामले में थाने की कोर्ट ने सुनवाई के लिए 1 जुलाई तय की है। याचिका के अनुसार दोनों नेताओं ने गौरी लंकेश की हत्‍या के लिए आरएसएस और उसे दोषी बताया था।

मशहूर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्‍या के मामले में कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी और माकपा के वरिष्‍ठ नेता सीताराम येचुरी को 30 अप्रैल को थाने कोर्ट में पेश होना था। मानहानि याचिका दायर करने वाले स्‍वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता विवेक चंपानेरकर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि पत्रकार की हत्‍या मामले में दोनों नेता उसका नाम उछाल रहे हैं।

A Thane court has fixed July1 as next date of hearing in connection with civil defamation suit filed by RSS activist Vivek Champanerkar against Congress' Rahul Gandhi&CPIM's Sitaram Yechury.He had filed the suit against them for alleging RSS hand in Gauri Lankesh murder(File pic) pic.twitter.com/65kLnmMqgZ

— ANI (@ANI) April 30, 2019

रैलियों में बार बार उनका नाम बदनाम किया जाता है। इस याचिका की सुनवाई के लिए मंगलवार 30 अप्रैल को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और सीताराम येचुरी को थाने कोर्ट में पेश होना था। लेकिन दोनों नेता कोर्ट में पेश हुए कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तिथि मुकर्रर की है।

chat bot
आपका साथी