Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suchana Seth Son: पूर्व नियोजित था सीईओ मां का चार वर्षीय बेटे को मारना, पुलिस ने मौत की सभी कड़ियां खोलीं

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 11:44 PM (IST)

    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित बेंगलुरु के एक स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ द्वारा गोवा में अपने ही चार वर्षीय बेटे की हत्या पूर्व नियोजित थी और वह लंबे समय से साजिश रच रही थी। गोवा पुलिस को वारदात वाले कमरे से कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि बच्चे को दवा की भारी खुराक दी गई थी।

    Hero Image
    पूर्व नियोजित था सीईओ मां का चार वर्षीय बेटे को मारना (फाइल फोटो)

    पीटीआई, पणजी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित बेंगलुरु के एक स्टार्टअप की सीईओ सूचना सेठ द्वारा गोवा में अपने ही चार वर्षीय बेटे की हत्या पूर्व नियोजित थी और वह लंबे समय से साजिश रच रही थी। गोवा पुलिस को वारदात वाले कमरे से कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिली हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि पहले बच्चे को दवा की भारी खुराक दी गई और फिर सोते वक्त उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, सूचना सेठ के अलग हुए पति वेंकटरमन इंडोनेशिया से बेंगलुरु पहुंचे और नम आंखों के साथ बेटे का अंतिम संस्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि बच्चे की हत्या कपड़े या तकिए से गला दबाकर की गई थी। पुलिस ने कहा कि 39 वर्षीय सेठ की अपने पति के साथ तलाक की प्रक्रिया चल रही थी और वह पति को बच्चे से मिलने की अनुमति मिलने से चिढ़ी हुई थी।

    सूचना की छवि घमंडी और झगड़ालू महिला की थी

    सूत्रों ने बताया कि सूचना सेठ ने पूर्व में इंटरनेट मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट कर हैशटैग देते हुए लिखा था कि 'उसका क्या होगा?' यही नहीं अपने अपार्टमेंट में भी उसकी छवि घमंडी और झगड़ालू महिला की थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि मुलाकात का अधिकार मिलने के बाद पिता वेंकटरमन रविवार को अपने बेटे से मिलने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता से बेंगलुरु पहुंचा था और वह बच्चे के लिए खिलौने और नए कपड़े भी लाया था। लेकिन, सूचना सेठ इससे पहले शनिवार को ही बच्चे को लेकर गोवा चली गई थी।

    पति ने सूचना को कई फोन कॉल किए

    वेंकटरमन ने उन्हें कई फोन कॉल और वीडियो कॉल किए लेकिन उनका कोई जवाब नहीं दिया गया। उधर गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में सूचना सेठ ने अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को एक बैग में भरकर टैक्सी में कर्नाटक ले गई। बेंगलुरु जा रही सेठ को गोवा पुलिस के निर्देश पर सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को उसे गोवा लाया गया था।

    कोर्ट ने छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

    अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। सेठ ने छह जनवरी को सर्विस अपार्टमेंट में चेक इन किया था और वहां से आठ जनवरी को टैक्सी पकड़ बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कमरे के निरीक्षण के दौरान जहां महिला रुकी थी, उन्हें कफ सिरप की दो खाली बोतलें मिलीं।

    बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई

    उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम में सामने आया है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई। अधिकारी ने कहा कि हम इस बात कि भी जांच में जुटे हैं कि महिला ने बच्चे को मौत की नींद सुलाने से पहले उसे कफ सिरप की हैवी डोज दी थी। उन्होंने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि महिला ने उन्हें खांसी होने का दावा करते हुए कफ सिरप की एक छोटी बोतल खरीदने के लिए कहा था। हो सकता है कि वह एक छोटी व एक बड़ी बोतल अपने साथ लाई हो।

    सोकर उठी तो बच्चा पहले ही मर चुका था

    अधिकारी ने कहा कि मामला पूर्व नियोजित हत्या जैसा लग रहा है। उधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ के दौरान अपराध में शामिल होने से इनकार किया है और दावा किया है कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा पहले ही मर चुका था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम उसकी थ्योरी से सहमत नहीं हैं। आगे की जांच से बच्चे की हत्या के पीछे के मकसद का पता चलेगा।

    ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता बहाल, शीर्ष अदालत ने शर्तों के साथ सजा की थी निलंबित

    comedy show banner
    comedy show banner