श्रीनगर: ईद के दिन अनंतनाग में सीआरपीएफ कैंप पर हुई पत्थरबाजी

बीते एक पखवाड़े से सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को हुई पत्थबाजी इससे जोड़कर देखी जा रही है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 10:44 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 10:51 AM (IST)
श्रीनगर: ईद के दिन अनंतनाग में सीआरपीएफ कैंप पर हुई पत्थरबाजी
श्रीनगर: ईद के दिन अनंतनाग में सीआरपीएफ कैंप पर हुई पत्थरबाजी

श्रीनगर । कश्मीर में ईद के दिन भी पत्थरबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पत्थरबाजों ने अनंतनाग जिले में स्थित सीआरपीएफ कैंप पर पत्थरबाजी की है। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में पत्थरबाजों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। बीते एक पखवाड़े से सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को हुई पत्थबाजी इससे जोड़कर देखी जा रही है।

ईद के मुबारक मौके पर भी आतंकी खून-खराबा करने से बाज नहीं आ रहे। इससे पहले लालचौक से लगभग 12 किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पंथाचौक में शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहनों पर हमला किया, जिसमें एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) शहीद व दो अन्य जवान घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमला कर भाग रहे आतंकियों को निकटवर्ती डीपीएस स्कूल परिसर में घेर कर ढेर कर दिया। रविवार सुबह-सुबह भी डीपीएस स्कूल में फायरिंग हुई। 

यह भी पढ़ें:  श्रीनगर: DPS में छिपे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया, 2 जवान घायल

यह भी पढ़ें:  पाक सेना ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, नौशहरा सेक्टर में गोलाबारी

chat bot
आपका साथी