भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची में श्रीसंत का नाम

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को भाजपा ने केरल विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवारों की तीसरी सूची में पार्टी ने श्रीसंत का नाम शामिल किया।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 08 Apr 2016 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 08 Apr 2016 09:05 PM (IST)
भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची में श्रीसंत का नाम

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत को भाजपा ने केरल विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवारों की तीसरी सूची में पार्टी ने श्रीसंत का नाम शामिल किया।

पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी हुई उम्मीदवारों की सूची में श्रीसंत को उडुमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई। सूची में कुल 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए। राज्य की 140 विधानसभा सीटों पर 16 मई को चुनाव होना है।

सूची में श्रीसंत के अलावा त्रिकारीपुर से एम. भास्करन, धर्मादम से मोहनन मनेन्थरी, कोच्चि से प्रवीण दामोदर प्रभु, चित्तूर से शशिकुमार एम., पाला से एन. हरि, चावरा से एम. सुनील, अतिंगल से राजी प्रसाद और अलातुर से श्री कुमार प्रमुख नाम हैं। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद क्रिकेट से दूर हुए तेज गेंदबाज श्रीसंत ने पिछले महीने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की थी। श्रीसंत को भाजपा में लाने में उनके ससुर हितेंद्र सिंह शेखावत की अहम भूमिका रही है।

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, चाहे शिफ्ट कर दो आईपीएल, नहीं दूंगा पानी

यह भी पढ़ेंः भाजपा ने पांच सूबों के अध्यक्ष बदले, जानें कौन कहां संभालेगा कमान

chat bot
आपका साथी