शीना बोरा हत्याकांडः सीबीआइ की विशेष अदालत ने इंद्राणी को न्यायिक हिरासत में भेजा

तीनों आरोपियों की शनिवार को हिरासत अवधि समाप्त हो रही थी, जिसे देखते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक के साथ मिलकर अपनी बेटी शीना बोरा की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2015 01:13 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2015 01:21 PM (IST)
शीना बोरा हत्याकांडः सीबीआइ की विशेष अदालत ने इंद्राणी को न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को 20 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में इंद्राणी के साथ साथ संजय खन्ना और श्याम राय को भी अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

तीनों आरोपियों की शनिवार को हिरासत अवधि समाप्त हो रही थी, जिसे देखते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। इंद्राणी पर आरोप है कि उसने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक के साथ मिलकर अपनी बेटी शीना बोरा की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी थी और हत्या के बाद उसके शव को रायगढ़ जिले के जंगल में दफना दिया।

chat bot
आपका साथी