आगरा में छोटी सी घटना ने लिया सांप्रदायिक रूप

आगरा के फतेहपुर सीकरी में कल हुई एक छोटी सी घटना ने आज सांप्रदायिक रूप ले लिया। दरअसल, कल यहां के एक प्रतिष्ठित कालेज में आगे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र ने बहुसंख्यक समुदाय के छात्र को बेरहमी से पीट दिया था।

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 04:34 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 04:22 PM (IST)
आगरा में छोटी सी घटना ने लिया सांप्रदायिक रूप

लखनऊ। आगरा के फतेहपुर सीकरी में कल हुई एक छोटी सी घटना ने आज सांप्रदायिक रूप ले लिया। दरअसल, कल यहां के एक प्रतिष्ठित कालेज में आगे की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र ने बहुसंख्यक समुदाय के छात्र को बेरहमी से पीट दिया था। इसके बाद आज सुबह पीड़ित छात्र के पिता शिकायत लेकर घर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा। देखते-देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। धीरे-धीरे बवाल बढ़ गया। घटना की सूचना पर हिंदू संगठनों ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सीकरी थाने का घेराव किया। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति हो गई है। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं। हर छोटी से छोटी गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है। साथ ही दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत भी की जा रही है।

पढ़ें : बरेली पुलिस पढ़ाएगी सौहार्द का पाठ

पढ़ें : दुष्कर्म के बाद मैनपुरी में सांप्रदायिक तनाव

chat bot
आपका साथी