अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी कश्मीर से गिरफ्तार

आसिया अंद्राबी पर घाटी में पाकिस्तान के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप लगते रहे है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 09:57 AM (IST)
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी कश्मीर से गिरफ्तार
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी कश्मीर से गिरफ्तार

नई दिल्ली, एएनआई। महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वो ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस की सदस्य भी है। फिलहाल, अंद्राबी की गिरफ्तारी की वजह का पता नहीं चल सका है। लेकिन, समझा जा रहा है कि वादी में बीते दिनों छात्राओं के पथराव पर उतरने के पीछे उसका ही हाथ रहा है।

आसिया अंद्राबी पर घाटी में पाकिस्तान के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप लगते रहे है। बीते दिनों में पकड़े गए आतंकियों ने ये कबूल किया था कि उनके ट्रनिंग कैंप में आसिया अंद्राबी के भाषण वाले वीडियो दिखाए जाते हैं। 

आसिया अंद्राबी ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आशिक हुसैन के साथ शादी की थी। आशिक हुसैन अभी जेल में है। 

इससे पहले, साल 2015 में भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आसिया को सौरा में उसके घर से गिरफ्तार किया था। आसिया पर पाकिस्तानी झंडा लहराने और पाकिस्तान में फोन द्वारा एक रैली करने का आरोप था। 

यह भी पढ़ें: अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी गिरफ्तार, 3 महीने से दे रही थी पुलिस को चकमा

chat bot
आपका साथी