एसबीआई ने लांच किया 'YONO', इस एकमात्र एप से मिलेंगी 60 सेवाएं

शॉपिंग, मनोरंजन, मेडिकल सेवाएं समेत 60 सर्विसेज के लिए भारतीय स्‍टेट बैंक ने एक एप योनो लांच किया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Fri, 24 Nov 2017 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 24 Nov 2017 09:54 AM (IST)
एसबीआई ने लांच किया  'YONO', इस एकमात्र एप से मिलेंगी 60 सेवाएं
एसबीआई ने लांच किया 'YONO', इस एकमात्र एप से मिलेंगी 60 सेवाएं

मुंबई (एजेंसी)। भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को नया एप योनो ([यू ओनली नीड वन)] लॉन्च किया। नाम के अनुसार ही इसका काम ही यानि एकमात्र इए एप के जरिए रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 60 सेवाएं एक ही जगह इस्तेमाल की जा सकेंगी।

मसलन आप योनो से उबर या ओला की टैक्सी बुकिंग के साथ-साथ जबॉन्ग, मैक्स फैशन, मिंत्रा आदि पर शॉपिंग भी कर सकते हैं। इसमें 14 अलग-अलग श्रेणी में किताबें, कैब बुकिंग, मनोरंजन, खाना-पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं उपलब्ध हैं। इसके लिए बैंक ने 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है।

यह भी पढ़ें: इस मामले में है SBI सबसे लोकप्रिय बैंक, जानिए

chat bot
आपका साथी