मुंबई में फिर सुनाई दी अंडरवर्ल्ड की धमक

माफिया सरगना रवि पुजारी के नाम से कुछ राजनेताओं को मिली धमकियों के साथ ही मुंबई में अंडरवर्ल्ड की धमक फिर सुनाई देने लगी है। भाजपानीत सरकार को इसके लिए विपक्ष की आलोचना का शिकार भी होना पड़ रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2015 12:04 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2015 02:32 PM (IST)
मुंबई में फिर सुनाई दी अंडरवर्ल्ड की धमक

मुंबई, [राज्य ब्यूरो]। माफिया सरगना रवि पुजारी के नाम से कुछ राजनेताओं को मिली धमकियों के साथ ही मुंबई में अंडरवर्ल्ड की धमक फिर सुनाई देने लगी है। भाजपानीत सरकार को इसके लिए विपक्ष की आलोचना का शिकार भी होना पड़ रहा है।

रवि पुजारी के नाम से मिली धमकी की रिपोर्ट ठाणे के शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने दर्ज कराई है। पता चला है कि शिवसेना के एक मंत्री एवं भाजपा के एक विधायक को भी रवि पुजारी की तरफ से ही ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

रवि पुजारी का फोन सरनाईक के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आया था। जहां फोन करनेवाले ने स्वयं को रवि पुजारी बताते हुए स्वयं अपना नंबर टेलीफोन ऑपरेटर को दिया, और प्रताप सरनाईक से फोन करवाने को कहा। फोन न आने पर सरनाईक के छोटे बेटे को मारने की धमकी भी फोन करनेवाले ने दी थी।

धमकी भरे इस फोन की खबर लगने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी। पवार का कहना था कि सरकार अंडरवर्ल्ड पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रही है। यहां तक कि मुख्यमंत्री के गृहनगर नागपुर में भी सरकार गुंडों पर काबू नहीं कर पा रही है।

कुछ दिनों पहले ही नागपुर में कुछ नकाबपोश गुंडों का आतंक सामने आ चुका है। बता दें कि करीब दो दशक पहले मुंबई में अंडरवर्ल्ड का आतंक था। जब दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, अरुण गवली एवं अबू आदि सरगनाओं के गिरोह सक्रिय थे। जिन्हें उस समय सक्रिय एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अधिकारियों की टीमों ने लगभग समाप्त कर दिया था।

पढ़ें - पाक जेल से जल्द छूटेगा लखवी, लेकिन चलता रहेगा ट्रायल

पढ़ें - राजीव गांधी पर हमला करने वाले श्रीलंकाई सैनिक ने मोदी को दी चेतावनी

chat bot
आपका साथी