रवि पुजारी ने राजस्थान के व्यापारियों से मांगी रंगदारी

इस काम में राजस्थान का फरार गैंगस्टर आनंदपाल भी अंडरव‌र्ल्ड का सहयोग कर रहा है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 03:14 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 03:19 AM (IST)
रवि पुजारी ने राजस्थान के व्यापारियों से मांगी रंगदारी
रवि पुजारी ने राजस्थान के व्यापारियों से मांगी रंगदारी

जागरण संवाददाता, जयपुर। अंडरव‌र्ल्ड की नजर अब राजस्थान के बड़े व्यापारियों पर है। राज्य के बड़े व्यापारियों को धमकी देकर मोटी रकम वसूलने के लिए राज्य के माफियाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस काम में राजस्थान का फरार गैंगस्टर आनंदपाल भी अंडरव‌र्ल्ड का सहयोग कर रहा है। राज्य पुलिस एवं खुफिया विभाग को जानकारी मिली है कि मुंबई में बैठकर अंडव‌र्ल्ड के बड़े सरगनाओं ने राजस्थान के बदमाशों को अपने साथ मिलाया है।

यह जानकारी उस समय और अधिक पुख्ता हो गई जब राज्य के अलवर निवासी व्यापारी बच्चू सिंह जैन को जानमाल की सुरक्षा के लिए 60 लाख रुपये डॉन रवि पुजारी के आदमियों को देने की धमकी दी गई। यह धमकी जैन के घर के टेलीफोन पर मंगलवार देर रात आई। इसके बाद बुधवार को उनके भतीजे नूपुर जैन ने मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार रकम नहीं देने पर फोन करने वाले ने गोली मारकर हत्या करने की बात कही। फोन करने वाले ने अपना नाम डॉन रवि पुजारी बताया। उसने चार बार टेलीफोन किए। इसके बाद बुधवार को जैन के मोबाइल पर भी फोन आया जिसमें भी धमकी को दोहराया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जैन को कॉल ऑस्ट्रेलिया के एसटीडी कोड नंबर से आई है। फिलहाल जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस से भी सम्पर्क साधा जा रहा है। इससे पहले सिरोही जिले की आदर्श के्रडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संस्थापक मुकेश मोदी को रवि पुजारी जान से मारने की धमकी दे चुका है।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश से भाग बंगाल, असम व त्रिपुरा में शरण ले रहे आतंकी

यह भी पढ़ेंः अमेरिका का दावा, जल्द मारा जाएगा आईएस सरगना बगदादी

chat bot
आपका साथी