Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अमेरिका का दावा, जल्द मारा जाएगा आईएस सरगना बगदादी

टिलरसन ने कहा कि अबू बकर अल बगदादी की मौत नजदीक आ चुकी है क्योंकि अमेरिका समर्थित सुरक्षा बल सीरिया और इराक में जेहादियों के काफी निकट पहुंच गए हैं।

By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 24 Mar 2017 12:14 AM (IST)
Hero Image
अमेरिका का दावा, जल्द मारा जाएगा आईएस सरगना बगदादी

वॉशिंगटन, एएफपी। अमेरिका ने गुरुवार को साफ कहा कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी अब कभी भी मारा जा सकता है। अमेरिकी विदेश मंत्रा रेक्स टिलरसन ने कहा कि अबू बकर अल बगदादी की मौत नजदीक आ चुकी है क्योंकि अमेरिका समर्थित सुरक्षा बल सीरिया और इराक में जेहादियों के काफी निकट पहुंच गए हैं।

टिलरसन ने वॉशिंगटन में कहा, ‘अबू बकर बगदादी के सभी प्रमुख सिपहसालार मारे जा चुके हैं, जिनमें पेरिस और ब्रसेल्स हमलों के मास्टरमाइंड भी शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ कुछ समय की बात रह गई जब बगदादी को मार गिराया जाएगा।’

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सैन्य अभियान के बीच अबू बकर अल बगदादी इराकी शहर मोसुल से भाग चुका है। अमेरिकी और इराकी खुफिया सूत्रों का मानना है कि वह रेगिस्तानी इलाके में छिपा है और इस वक्त उसका ध्यान केवल अपनी जिंदगी बचाने पर है। मोसुल ही वह शहर है जहां 2014 में बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित किया था। 

मोसुल से भागा आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी