राजनाथ ने की दिल्ली के कामकाज की समीक्षा

दिल्ली में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य मशीनरी को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी समेत तमाम आला अधिकारियों की बैठक ली।

By Murari sharanEdited By: Publish:Wed, 12 Nov 2014 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 12 Nov 2014 10:03 PM (IST)
राजनाथ ने की दिल्ली के कामकाज की समीक्षा

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। दिल्ली में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य मशीनरी को चाक-चौबंद करना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी समेत तमाम आला अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में स्वास्थ्य, सफाई, बिजली, परिवहन, कानून-व्यवस्था जैसे आम आदमी से जुड़े सभी मामलों की समीक्षा की गई। राजनाथ सिंह ने अधिकारियों को साफ कर दिया कि काम में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आने वाले दिनों में सरकार को धरती पर काम करते हुए दिखना चाहिए।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजनाथ सिंह ने नागरिक सुविधाओं से जुड़े छोटी-छोटी चीजों पर अधिकारियों से सवाल किए। उन्होंने जानना चाहा कि डीटीसी में नई बसों की खरीद में क्यों देरी हो रही है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरे का क्या हुआ? इसी तरह उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधा के उपाय नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए। रोहणी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की स्थिति पर जानकारी मांगी।

एमसीडी से दिखे नाराज

राजनाथ सिंह खासतौर पर दिल्ली में साफ-सफाई को लेकर एमसीडी के अधिकारियों से नाराज दिखे। उनका कहना था कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके इलाके में गंदगी की शिकायत न आए। इसके साथ ही दिल्ली में जन-सुविधाओं (टायलेट) की कमी का मुद्दा भी उठा।

गृहमंत्री का कहना था कि इतने सालों में एमसीडी पर्याप्त टायलेट क्यों नहीं बनवा पाया है। इसी तरह उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों से अनधिकृत कॉलोनियों को वैध बनाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में भी जानना चाहा। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक में दिल्ली का शायद ही कोई मुद्दा होगा, जो छूटा हो।

पढ़ें: राजनाथ से मिलने के लिए नेतान्याहू ने बदला अपना कार्यक्रम

chat bot
आपका साथी