'पाक से नहीं होगी कोई बातचीत, न ही सार्क सम्मेलन में मिलेंगे'

पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर की जा रही फायरिंग के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने इस माह के अंत में होने वाले सार्क देशों के सम्मेलन में भी पाकिस्तान के नेताओं से मिलने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक पाकि

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 10:36 AM (IST)
'पाक से नहीं होगी कोई बातचीत, न ही सार्क सम्मेलन में मिलेंगे'

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर की जा रही फायरिंग के मद्देनजर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं।

इस माह के अंत में होने वाले सार्क देशों के गृहमंत्रियों के सम्मेलन में भी पाकिस्तान के नेताओं से मिलने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि जब तक पाकिस्तान अपनी ओर से जारी आतंकवाद को बंद नहीं करता है, तब तक भारत की उससे कोई बातचीत संभव नहीं है। गौरतलब है कि गृहमंत्री को सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 18 सितंबर को नेपाल जाना है।

पढ़ें: मान-सम्मान पर आंच आई तो पाक को देंगे मुंहतोड़ जवाब: राजनाथ

नेताओं की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों की जाएगी कुर्सी: राजनाथ

chat bot
आपका साथी