मंत्री जी ने लोगों को खुश करने के लिए पहन ली जहरीले सांपों की माला

लोगों ने जब मंत्री से पूछा तो मंत्री ने कहा कि उन्हें सांपों का क्या डर, उन पर गोगाजी महाराज का आशीर्वाद है।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 12:53 PM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 12:54 PM (IST)
मंत्री जी ने लोगों को खुश करने के लिए पहन ली जहरीले सांपों की माला
मंत्री जी ने लोगों को खुश करने के लिए पहन ली जहरीले सांपों की माला

जयपुर,जेएनएन। मामला वोट बैंक का हो तो नेता कुछ भी कर सकते है। ऐसा राजस्थान के चूरू में नजर आया जहां राजस्थान के पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सांपों की माला पहने नजर आए।

राठौड चूरू के लोक देवता गोगा जी महराज के मेले में पहुंचे तो वहां सपेरो ने मंत्री को कई सांपों की माला पहना दी। राजेन्द्र राठौड़ लोगों के हुजूम के बीच जिन्दा सांपों की माला पहने भीड़ के बीच खड़े थे।

मंत्री जी ने जिन सांपों की माला गले में पहनी थी वे जहरीले गोहरे और बांडी प्रजाति के सांप थे। हालांकि इनका जहर निकाल दिया गया था।

लोगों ने जब मंत्री से पूछा तो मंत्री ने कहा कि उन्हें सांपों का क्या डर, उन पर गोगाजी महाराज का आशीर्वाद है।बता दें कि मान्यता है कि किसी के गले में सांपों के माला डालने के बाद भी अगर कुछ नहीं होता है तो वहां आने वाले श्रद्धालुओं में उसके प्रति भाव बढ़ जाता है। ये माना जाता है कि राजस्थान के लोकदेवता गोगा जी महराज का हाथ उसके सिर पर है।

यह भी पढ़ें: देशभर में स्वाइन फ्लू का कहर, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

यह भी पढ़ें: अनुच्‍छेद 35ए पर सियासत तेज, दी जा रही बड़े जन आंदोलन की धमकी

chat bot
आपका साथी