जाट आरक्षण के दौरान रेलवे को 55.92 करोड़ का हुआ नुकसान

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज लोकसभा में बताया कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रेलवे संपत्तियों के साथ तोड़फोड़ और 2,314 ट्रेन रद्द होने से रेलवे को 55.92 करोड़ का नुकसान हुआ।रेल मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में रेलवे की सुरक्षा राज्य का दायित्व है

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 09 Mar 2016 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 09 Mar 2016 01:43 PM (IST)
जाट आरक्षण के दौरान रेलवे को 55.92 करोड़ का हुआ नुकसान

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज लोकसभा में बताया कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान रेलवे संपत्तियों के साथ तोड़फोड़ और 2,314 ट्रेन रद्द होने से रेलवे को 55.92 करोड़ का नुकसान हुआ।

एक सवाल का जवाब देते हुए सुरेश प्रभु ने बताया कि 12 से 24 फरवरी के दौरान भड़की हिंसा में कुल 2,134 ट्रेन जिनमें 1,033 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन और 1,101 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा इसके अलावा 259 ट्रेनों के रूट में बदलाव करना पड़ा। इसके अलावा 403 ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द करना पड़ा जिनमें 229 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन थी और 201 पैसेंजर ट्रेने थीं।

रेल मंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में रेलवे की सुरक्षा राज्य का दायित्व है साथ ही साथ अपराध की रोकधाम और केस दायर करने से लेकर उसकी जांच करने तक सभी राज्य सरकार के दायरे में आता है।

पढ़ें-रेल मंत्री के 'मिशन रफ्तार' से बढ़ेगी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों की गति

chat bot
आपका साथी