राजस्थान में मंत्री जी का कुत्ता खोया, खोजने में जुटी पुलिस!

राजस्थान के एक मंत्री का दो माह का कुत्ता गायब हो गया तो पुलिस की टीम इसे ढूंढते देखी गई। हालांकि पुलिस यह बात स्वीकार करने को तैयार नहीं हुई, लेकिन मंत्री की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने सारी बात बता दी। यह कुत्ता चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौर का है जो शनिवार रात गायब हो गया।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 10:55 AM (IST)
राजस्थान में मंत्री जी का कुत्ता खोया, खोजने में जुटी पुलिस!

जयपुर। राजस्थान के एक मंत्री का दो माह का कुत्ता गायब हो गया तो पुलिस की टीम इसे ढूंढते देखी गई। हालांकि पुलिस यह बात स्वीकार करने को तैयार नहीं हुई, लेकिन मंत्री की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने सारी बात बता दी। यह कुत्ता चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौर का है जो शनिवार रात गायब हो गया। रविवार को किसी सुरेश नाम के व्यक्ति ने इसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई।

बताया जाता है कि इसके बाद कुछ पुलिस वालों को इसे ढूंढ़ने के लिए लगाया गया। हालांकि जब मीडिया ने पुलिस के अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि न कोई गुमशुदगी दर्ज हुई और न ही किसी को ढूंढ़ने के लिए भेजा गया है, उधर मंत्री के बंगले के बाहर खड़े एक सिपाही ने मीडिया को बता दिया कि गुमशुदगी भी दर्ज हुई है और पुलिस इसे ढूंढ भी रही है।

पढ़ें: मालिक के गम में भूल गया भूख-प्यास

पढ़ें: गुम हुई घड़ी कुत्ते के पेट में मिली

chat bot
आपका साथी