मुंबई में भारी बिजली कटौती, कई हिस्से अंधेरे में

दक्षिण और मध्य मुंबई के कई हिस्सों को मंगलवार को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य बिजली आपूर्तिकर्ता टाटा के ट्राम्बे संयंत्र में उत्पादन गिरने से यह समस्या हुई। बिजली कटौती सुबह

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 06:47 PM (IST)
मुंबई में भारी बिजली कटौती, कई हिस्से अंधेरे में

मुंबई। दक्षिण और मध्य मुंबई के कई हिस्सों को मंगलवार को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य बिजली आपूर्तिकर्ता टाटा के ट्राम्बे संयंत्र में उत्पादन गिरने से यह समस्या हुई। बिजली कटौती सुबह 9.45 बजे से शुरू हुई, जो शाम तक सामान्य नहीं हो सकी। कंपनी की ओर से बताया गया है कि तकनीकी खामी के कारण कंपनी की कुछ ईकाइयों को को बंद किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ट्राम्बे बिजलीघर की पांचवी ईकाई में खामी के कारण मंगलवार सुबह 9.45 बजे से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रही। इसके कारण परेल, महालक्ष्मी, धारावी, चैम्बूर और ग्रांट रोड में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

पढ़ें : बिहार में एनटीपीसी की दो यूनिट फेल

पढ़ें : बिजली सयंत्रों में कोयले की कमी

chat bot
आपका साथी