6 भाषाओं में लॉन्च हुई PMO की वेबसाइट, PM ने कहा बातचीत होगी और मजबूत

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट को 6 भाषाओं में लांच किया।

By kishor joshiEdited By: Publish:Sun, 29 May 2016 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 02:55 PM (IST)
6 भाषाओं में लॉन्च हुई PMO की वेबसाइट, PM ने कहा बातचीत होगी और मजबूत

नई दिल्ली (जेएनएन)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को पीएमओ की वेबसाइट को 6 भाषाओं में लॉन्च किया। इन छः भाषाओं में बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल और तेलगु शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि '6 भाषाओं में पीएमओ की वेबसाइट लॉन्च करने में खुशी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से जुड़ने के लिए यह एक लंबा रास्ता है।' उन्होंने आगे लिखा कि 'राजग सरकार इस बात में विश्वास रखती है लोगों से उनकी भाषा में संपर्क बनाना चाहती है। विदेश मंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग इन साइट्स पर जाएं।

Innaugrating @PMOIndia websites in six regional languages. pic.twitter.com/FeO4R3JxP7

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 29, 2016

पढ़ें: पीएमओ में हर माह 61 हजार जन शिकायतें

प्रधानमंत्री ने भी सुषमा स्वराज द्वारा वेबसाइट के इन संस्करणों के लॉन्च पर खुशी जताते हुए विदेश मंत्री का धन्यवाद किया है।प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा है कि 'पीएमओ की वेबसाइट को 6 भाषाओं को लॉन्च करने के लिए सुषमा स्वराज जी को धन्यवाद। ये साइट्स की मदद से मेरी आप सभी से बातचीत मजबूत होगी।' 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने वेबसाइट के नए वर्जन को बनाने के लिए अथक प्रयास किया।'

Thanks to @SushmaSwaraj ji for launching @PMOIndia site in 6 languages. These sites will further strengthen my interaction with you all.

— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2016

पढ़ें: प्रधानमंत्री कार्यालय ने नीति आयोग बनाया सबका 'मॉनिटर'

पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए लोगों के फीडबैक की भी बात कही है उन्होंने लिखा कि 'यदि वेबसाइट्स में किसी तरह की ऐसी चीज देखें जिसे सही किए जाने की आवश्यकता हों उस बारे में अवश्य बताएं। आपके फीडबैक का हमेशा स्वागत है।'

chat bot
आपका साथी