पाकिस्तानी सेना ने सियालकोट सीमा पर शुरू किया बंकरों का निर्माण

कई बार भारतीय सेना से मुंह की खा चुके पाकिस्तान ने अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सियालकोट सेक्टर में बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 01:18 AM (IST)
पाकिस्तानी सेना ने सियालकोट सीमा पर शुरू किया बंकरों का निर्माण

राज्य ब्यूरो, जम्मू। कई बार भारतीय सेना से मुंह की खा चुके पाकिस्तान ने अब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सियालकोट सेक्टर में बंकरों का निर्माण शुरू कर दिया है।

हालांकि इस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आपत्ति भी जताई है, लेकिन इसके बावजूद निर्माण जारी है। कुछ दिनों से जारी तनाव के बाद इस समय सीमा के दोनों तरफ अलर्ट है। इस बात को बीएसएफ के अधिकारी भी मान रहे हैं।

बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय का कहना है कि सीमा पर अलर्ट है। पाकिस्तान की गतिविधियों पर भी पूरी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बीएसएफ पूरी तरह से तैयार है।

पढ़ें- भारत-बांग्लादेश सीमा पर तेज हुई संदिग्ध आतंकी गतिविधियां

पढ़ें- घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने वाले शहीद जवान गुरनाम सिंह को साथियों ने दी सलामी

chat bot
आपका साथी