पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, नौशहरा के कलाल सेक्टर में भारी गोलाबारी

पाक सेना ने पहले सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की और इसके बाद रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिए।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 12:03 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 12:12 PM (IST)
पाक ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, नौशहरा के कलाल सेक्टर में भारी गोलाबारी

राजौरी ,जागरण संवाददाता। पाक सेना ने मंगलवार की सुबह एक बार फिर से नौशहरा तहसील के कलाल सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी है। पाक सेना ने पहले सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की और इसके बाद रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार दागना शुरू कर दिए।

इस गोलाबारी में अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना भारतीय इलाके में जमकर गोलाबारी कर रही है।

पढ़ें- पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गोलाबारी, बीएसएफ जवान शहीद

चार दिनों बाद पाक सेना ने फिर बरसाए गोले
शुक्रवार की रात को पाक सेना ने राजौरी व पुंछ के बालाकोट सेक्टर में जमकर गोलाबारी की थी। इसके बाद पाक सेना ने मंगलवार की सुबह फिर से कलाल सेक्टर से गोलाबारी को शुरू कर दी है। जिससे सीमा के करीब रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।

पढ़ें- जम्मू :जंग की तैयारी में थे आतंकी, बरामद हुआ हथियारों का बड़ा जखीरा

chat bot
आपका साथी