Coronavirus Cases in India: कोरोना की दूसरी लहर हुई बेकाबू, महाराष्ट्र और यूपी समेत पांच राज्यों में 70 फीसद से ज्यादा एक्टिव केस

देश में एक दिन में 152897 नए मामले मिले हैं और 839 लोगों की मौत हुई है जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 309 मौतें शामिल हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए रविवार से बंद कर दिया गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:57 AM (IST)
Coronavirus Cases in India: कोरोना की दूसरी लहर हुई बेकाबू, महाराष्ट्र और यूपी समेत पांच राज्यों में 70 फीसद से ज्यादा एक्टिव केस
24 घंटों में 61 हजार से ज्यादा बढ़े सक्रिय मामले, कुल संख्या पहुंची 11.08 लाख।

जेएनएन, नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में फैल रही है, लेकिन पांच राज्यों में इसकी रफ्तार सबसे तेज है। इन्हीं पांच राज्यों यानी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में 70 फीसद से अधिक सक्रिय मामले हैं। पिछले 32 दिनों से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं और इनकी संख्या 11 लाख से ज्यादा हो गई है। जबकि, डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं और सवा आठ सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।

महाराष्ट्र में 48.57 फीसद सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 61,456 की वृद्धि हुई है। वर्तमान में एक्टिव केस 11,08,087 हैं, जो कुल संक्रमितों का 8.29 फीसद है। उपरोक्त पांच राज्यों में ही 70.82 फीसद एक्टिव केस हैं। इनमें से भी अकेले महाराष्ट्र में 48.57 फीसद सक्रिय मामले हैं।

देश में एक दिन में 1,52,897 नए मामले मिले, 839 लोगों की मौत

मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 1,52,897 नए मामले मिले हैं, 90,584 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त हुए हैं और 839 लोगों की मौत हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 309 मौतें शामिल हैं। पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित एक करोड़ 33 लाख 58 हजार से अधिक हो गए हैं। इनमें से एक करोड़ 20 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं और 1,69,275 लोगों की मौत भी हो गई है। मरीजों के उबरने की दर 90.44 फीसद पर आ गई है। मामलों में बढ़ोतरी के बाद मृत्युदर में गिरावट जारी है। वर्तमान में मृत्युदर 1.27 फीसद है।

शनिवार को 14.12 लाख नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश भर में शनिवार को 1,41,2047 नमूनों की जांच की गई है। इनको मिलाकर 10 अप्रैल तक कुल 25.66 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

कोरोना के चलते सोमनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद

गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए रविवार से बंद कर दिया गया है। सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने इसकी घोषणा की है। श्रद्धालु मंदिर के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये आरती में शामिल हो सकते हैं। मंदिर प्रबंधन ने कहा है कि मंदिर कब खुलेगा इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी। 

chat bot
आपका साथी