मध्यप्रदेश में एक दिन में एक हजार मिले नए कोरोना मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 35 हजार से ऊपर पहुंची

हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं लगभग उसके आधे ही स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में हर दिन करीब तीन हजार का इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब 35 हजार सक्रिय मरीज हो गए हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:32 PM (IST)
मध्यप्रदेश में एक दिन में एक हजार मिले नए कोरोना मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या 35 हजार से ऊपर पहुंची
मध्यप्रदेश में 35 हजार से ऊपर पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या।

भोपाल, राज्य ब्यूरो। मध्यप्रदेश में 24 घंटे के भीतर मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में करीब एक हजार बढ़ गई है। शनिवार को सभी जिलों में मिलाकर 39288 सैंपल की जांच की गई। इनमें 5939 मरीज मिले हैं, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या शनिवार को 3306 रही।

तीन हजार स्वस्थ हुए] छह हजार नए मरीज मिले

यानी, हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं, लगभग उसके आधे ही स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में हर दिन करीब तीन हजार का इजाफा हो रहा है। प्रदेश में अब 35 हजार सक्रिय मरीज हो गए हैं। शनिवार को सभी जिलों में मिलाकर 24 मरीजों की मौत हुई है।

मध्यप्रदेश में 10 दिन में दोगुने से भी ज्यादा कोरोना मरीज मिले

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 4986 मरीज मिले थे। एक अप्रैल को प्रदेश में 2777 मरीज मिले थे। इस तरह 10 दिन के भीतर ही दोगुने से भी ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं। हालांकि, जिस तेजी से मरीज ब़़ढ रहे हैं, उस लिहाज से सैंपलों की जांच की संख्या नहीं ब़़ढ रही है। प्रदेश सरकार ने हर दिन 40 हजार सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है। पिछले तीन दिन से 40 हजार से 42 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन सभी की जांच नहीं हो पा रही है।

पिछले 10 दिन में मिले मरीज और मौत

दिन----------   मरीज----------मौत

1 अप्रैल----------2777----------16

2 अप्रैल----------2839----------15

3 अप्रैल----------3178----------11

4 अप्रैल----------3398----------15

5 अप्रैल----------3722----------18

6 अप्रैल----------4043----------13

7 अप्रैल----------4324----------27

8 अप्रैल----------4882----------23

9 अप्रैल----------4986----------24

10 अप्रैल---------5939----------24

[ शनिवार को किस जिले में कितने मरीज मिले ]

जिला----------मरीज

इंदौर----------912

भोपाल---------736

जबलपुर--------369

ग्वालियर--------323

उज्जैन----------150

रतलाम---------140

बैतूल----------130 

बड़वानी------105

[ जांचे गए सैंपलों की संख्या और संक्रमण दर ]

दिन----------जांचे गए सैंपल------संक्रमण दर [प्रतिशत में]

1 अप्रैल----------26514----------10.4

2 अप्रैल----------27231----------10.4

3 अप्रैल----------28705----------11

4 अप्रैल----------31389----------10.8

5 अप्रैल----------33493----------11.1

6 अप्रैल----------33419----------12

7 अप्रैल----------35403----------12.9

8 अप्रैल----------37462----------13

9 अप्रैल----------37538----------13.2

10 अप्रैल--------39288--------15.11

chat bot
आपका साथी