एयर इंडिया ने मेलबर्न में छोड़ा वाणिज्य मंत्री का सामान

एयर इंडिया की लापरवाही के चलते जी-20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने आस्ट्रेलिया गई वित्त व वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सम्मेलन के रिसेप्शन में हिस्सा नहीं ले पाई। सफर के दौरान एयर इंडिया ने सीतारमण का सामान आस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के हस्तक्षेप के बाद एयर इंडिया ने के‌र्न्स में सीतारमण तक उनका सामान पहुंचा दिया।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 08:36 PM (IST)
एयर इंडिया ने मेलबर्न में छोड़ा वाणिज्य मंत्री का सामान

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। एयर इंडिया की लापरवाही के चलते जी-20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने आस्ट्रेलिया गई वित्त व वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को सम्मेलन के रिसेप्शन में हिस्सा नहीं ले पाई। सफर के दौरान एयर इंडिया ने सीतारमण का सामान आस्ट्रेलिया के मेलबर्न एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू के हस्तक्षेप के बाद एयर इंडिया ने के‌र्न्स में सीतारमण तक उनका सामान पहुंचा दिया।

केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर बताया कि सिडनी में कनेक्टिंग फ्लाइट लेने के लिए जब वे जहाज से उतरी तब पता चला कि उनका सामान एयरलाइंस ने कहीं छोड़ दिया है। उनको के‌र्न्स में जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों के सम्मेलन में हिस्सा लेना है। बाद में के‌र्न्स पहुंचने के बाद सीतारमण ने फिर ट्वीट करके कहा कि वह शाम को होने वाले रिसेप्शन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उनका सामान अभी तक नहीं पहुंचा है। वे फिलहाल अपने कमरे में हैं। सूटकेस में साड़ियां थीं। पता नहीं के‌र्न्स में साड़ियां मिलेंगी या नहीं।

लेकिन एयर इंडिया ने प्रयास कर सीतारमण का खोया सामान उन तक के‌र्न्स में पहुंचा दिया। सीतारमण ने ट्वीट कर सामान पहुंचाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया। के‌र्न्स में जी-20 सम्मेलन 20-21 सितंबर को हो रहा है।

पढ़ें : निर्मला सीतारमण करेंगी जी-20 में भारत का प्रतिनिधित्व

पढ़ें : सीतारमण के पति को बनाया गया आंध्र सरकार का संचार सलाहकार

chat bot
आपका साथी