Sri Lanka Serial Blast: मामले की जांच के लिए श्रीलंका पहुंची एनआइए की टीम

एनआइए की दो सदस्यीय टीम ईस्टर बम धमाकों की जांच के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। श्रीलंका में एनआइए की टीम का नेतृत्व आइजी आलोक मित्तल कर रहे हैं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 03:00 AM (IST)
Sri Lanka Serial Blast: मामले की जांच के लिए श्रीलंका पहुंची एनआइए की टीम
Sri Lanka Serial Blast: मामले की जांच के लिए श्रीलंका पहुंची एनआइए की टीम
नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की दो सदस्यीय टीम ईस्टर बम धमाकों की जांच के सिलसिले में श्रीलंका पहुंच गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्रीलंका ने दावा किया था कि हमलों को अंजाम देने वाले आइएस के प्रति निष्ठा रखने वाले आतंकियों ने कश्मीर समेत भारत के कुछ हिस्सों का दौरा किया था।

एनआइए की टीम का नेतृत्व आइजी आलोक मित्तल कर रहे हैं। वह दक्षिण भारत में आइएस से जुड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। इनमें आतंकी मॉड्यूल द्वारा प्रमुख नेताओं की हत्या की साजिश का पर्दाफाश करना शामिल है।

मामले की जांच के दौरान एनआइए ने श्रीलंका को आगाह किया था कि आइएस के आतंकी वहां हमले करने की साजिश रच रहे हैं। भारत नियमित रूप से श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले संभावित आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी साझा कर रहा था। भारतीय टीम इस मामले में अपनी जांच की विस्तृत जानकारी श्रीलंका को देगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी