गिलानी के पांच बैंक खातों की जांच कर रही एनआइए

जांच एजेंसी को शक है कि गिलानी के इन खातों के जरिये आतंकियों की फंडिंग की जा रही थी।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Thu, 19 Jan 2017 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jan 2017 10:25 PM (IST)
गिलानी के पांच बैंक खातों की जांच कर रही एनआइए
गिलानी के पांच बैंक खातों की जांच कर रही एनआइए

नई दिल्ली, प्रेट्र। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी से संबंधित पांच बैंक खातों की जांच कर रही है। जांच एजेंसी को शक है कि गिलानी के इन खातों के जरिये आतंकियों की फंडिंग की जा रही थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया, एनआइए इन खातों की बारीकी से जांच करने के लिए आर्थिक विशेषज्ञों के संपर्क में है। पांच खातों में दो गिलानी और बाकी अन्य उनके करीबी लोगों के हैं।

शुरुआती जांच में पाया गया है कि 2014 से 2015 के दौरान इन खातों के जरिये संदिग्ध वित्तीय लेनदेन किए गए। धन का इस्तेमाल कहां किया गया, इसे छुपाने के लिए कई बार लेनदेन किया गया। आरोप है कि जिन लोगों ने इन खातों में धन जमा किया, उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

एनआइए सूत्रों को दावा है कि जमा और निकासी दोनों के लेनदेन के तरीके संदिग्ध थे। एनआइए ने विदेश से विभिन्न बैंक खातों में जमा होने वाले धन को लेकर जांच शुरू की है। कथित रूप से इस धन का इस्तेमाल कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए हुआ था।

यह भी पढ़ेंः कई सहकारी बैंकों ने रिजर्व बैंक को किया गुमराह

यह भी पढ़ेंः डिजिटल पेमेंट से चमकी लाखों लोगों की किस्मत, मिला 61 करोड़ का इनाम

chat bot
आपका साथी