आतंकी फंडिंग मामला: NIA ने सलाहुद्दीन के तीनों बेटों व दामाद सहित छह से की पूछताछ

एनआइए ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के तीन बेटों और एक दामाद सहित छह लोगों से पूछताछ की।

By Arti YadavEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 09:56 AM (IST)
आतंकी फंडिंग मामला: NIA ने सलाहुद्दीन के तीनों बेटों व दामाद सहित छह से की पूछताछ
आतंकी फंडिंग मामला: NIA ने सलाहुद्दीन के तीनों बेटों व दामाद सहित छह से की पूछताछ

श्रीनगर/नई दिल्ली, (जागरण न्यूज नेटवर्क)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के तीन बेटों और एक दामाद सहित छह लोगों से श्रीनगर में पूछताछ की। सभी से 2011 के आतंकी फंडिंग मामले में पूछताछ की जा रही है।

सलाहुद्दीन का बड़ा बेटा शकील यूसुफ श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में चिकित्सा सहायक के रूप में काम करता है। पूछताछ के लिए अन्य पांच लोगों के साथ वह एजेंसी के सामने हाजिर हुए। ये सभी सलाहुद्दीन से धन लेने के मामले में संदिग्ध हैं। एनआइए यह जानना चाहती है कि अमेरिकी इंटरनेशनल वायर ट्रांसफर कंपनी के माध्यम से पिता द्वारा भेजे गए धन का क्या इस्तेमाल किया।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि यूसुफ सहित कुछ भारतीय अरब में बैठे हवाला ऑपरेटर एजाज बट्ट के संपर्क में थे। आरोप है कि मनी ट्रांसफर कोड हासिल करने के लिए यूसुफ ऑपरेटर से टेलीफोन पर संपर्क करता था। अधिकारियों ने कहा कि यूसुफ से फिर पूछताछ की जा सकती है।

गौरतलब है कि एनआइए ने अप्रैल 2011 में मामला दर्ज किया था। यह मामला हवाला चैनल के माध्यम से दिल्ली के रास्ते पाकिस्तान से जम्मू कश्मीर में पैसा ट्रांसफर किए जाने से संबंधित था। एजेंसी का मानना है कि इसका इस्तेमाल आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों में किया गया।

एनआइए ने जीएम बट्ट सहित छह लोगों के खिलाफ दो आरोपपत्र दायर किए हैं। बट्ट पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी, मोहम्मद सिद्दीक गनानी, गुलाम जीलानी लिलू और फारूक अहमद डाग्गा का करीबी है। इनमें से चार न्यायिक हिरासत में हैं। दो अन्य मोहम्मद मकबूल पंडित और बट्ट के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया गया है, लेकिन दोनों फरार हैं। उनके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि एनआइए के कार्यालय में सल्लाहुदीन के तीन बेटों शकील अहमद, जावेद अहमद और मोहम्मद मोईद के अलावा दामाद मोहम्मद उमर से पूछताछ की गई। दोपहर बाद एनआइए ने जावेद अहमद को घर भेज दिया। अन्य सभी से देर शाम तक पूछताछ जारी रही।

chat bot
आपका साथी