Move to Jagran APP

Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 648.7 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर, बाहरी निवेशकों का बढ़ रहा भरोसा

यह लगातार तीसरा सप्ताह जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। 17 मई से पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.561 अरब डॉलर बढ़कर 644.151 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा गया था। लगातार कई सप्ताह की वृद्धि के बाद पांच अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 अरब डॉलर के अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Published: Fri, 24 May 2024 08:58 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 08:58 PM (IST)
विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोत्तरी हो रही है।

पीटीआई, मुंबई। 17 मई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.549 अरब डालर बढ़कर 648.7 अरब डॉलर के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। यह लगातार तीसरा सप्ताह जब विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। 17 मई से पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.561 अरब डॉलर बढ़कर 644.151 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था।

लगातार कई सप्ताह की वृद्धि के बाद पांच अप्रैल को विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 अरब डॉलर के अब तक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। आरबीआई ने कहा कि 17 मई को समाप्त सप्ताह में सोने का भंडार 1.244 अरब डॉलर बढ़कर 57.195 अरब डॉलर हो गया।

विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 11.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.168 अरब डॉलर हो गया। शीर्ष बैंक के आंकड़ों से पता चलता है समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 16.8 करोड़ डॉलर घटकर 4.327 अरब डॉलर हो गई।

ये भी पढ़ें- Adani Group के लिए दो गुड न्यूज! हिंडनबर्ग रिपोर्ट वाला घाटा खत्म, सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी पोर्ट

ये भी पढ़ें- मशहूर इकोनॉमिस्ट ने की विरासत टैक्स की वकालत, कहा- इसी से भारत में दूर होगा अमीरों और गरीबों के बीच फासला

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.