Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Group के लिए दो गुड न्यूज! हिंडनबर्ग रिपोर्ट वाला घाटा खत्म, सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी पोर्ट

    Updated: Fri, 24 May 2024 08:30 PM (IST)

    अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पो‌र्ट्स एंड स्पेशल इकोनमिक जोन बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में शामिल होगी। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अदाणी पोर्ट 30 शेयरों वाले सूचकांक में आईटी कंपनी विप्रो का स्थान लेगी। यह बदलाव 24 जून से प्रभावी होगा। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर फरवरी 2023 वाली गिरावट से उबरकर करीब तीन गुना बढ़ गया है।

    Hero Image
    अदाणी पोर्ट 30 शेयरों वाले सूचकांक में आईटी कंपनी विप्रो का स्थान लेगी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पो‌र्ट्स एंड स्पेशल इकोनमिक जोन बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में शामिल होगी। अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अदाणी पोर्ट 30 शेयरों वाले सूचकांक में आईटी कंपनी विप्रो का स्थान लेगी। यह बदलाव 24 जून से प्रभावी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स में शामिल होने वाली यह अदाणी समूह की पहली कंपनी होगी। समूह की कुल 10 कंपनियां बाजार में सूचीबद्ध हैं और इस समय इनका संयुक्त पूंजीकरण 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड सेंसेक्स 50 में शामिल होगी। वहीं, डिवी लैबोरेट्रीज लिमिटेड सेंसेक्स 50 से बाहर होगी।

    हिंडनबर्ग रिपोर्ट वाला घाटा मिटा

    अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर जनवरी 2023 में आई अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पहले के स्तर को पार कर गए हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने से पहले 24 जनवरी 2023 को कंपनी के शेयर 3,442 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए थे।

    शुक्रवार को बीएसई में यह दिनभर के कारोबार में 3,456.25 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंचे। हालांकि, कारोबार के अंत में यह 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,384.65 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुआ। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में करीब 150 अरब डॉलर की गिरावट हुई थी।

    शेयर में तीन गुना उछाल

    अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर फरवरी 2023 वाली गिरावट से उबरकर करीब तीन गुना बढ़ गया है। अदाणी ग्रुप के लिए यह अच्छी खबर उस वक्त आई है, जब एनालिस्टों को उम्मीद है कि जून में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर को बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। यह संभावित रूप से पैसिव फ्लो ला सकता है।

    यह भी पढ़ें : मशहूर इकोनॉमिस्ट ने की विरासत टैक्स की वकालत, कहा- इसी से भारत में दूर होगा अमीरों और गरीबों के बीच फासला