Coronavirus Symptoms: कोविड-19 के नए लक्षणों में भी दिख रहा त्वचा में संक्रमण, ऐसे रखना होगा अपना ख्याल

Coronavirus Symptoms डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विदुषी जैन ने बताया कि कैफीन युक्त पेय पदार्थों जैसे चाय कॉफी और तले-भुने खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। इनसे त्वचा बेजान और रुखी होती है

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2020 12:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2020 01:54 PM (IST)
Coronavirus Symptoms: कोविड-19 के नए लक्षणों में भी दिख रहा त्वचा में संक्रमण, ऐसे रखना होगा अपना ख्याल
Coronavirus Symptoms: कोविड-19 के नए लक्षणों में भी दिख रहा त्वचा में संक्रमण, ऐसे रखना होगा अपना ख्याल

नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus Symptoms गर्मी के बाद बारिश के मौसम में त्वचा को आराम जरूर मिलता है, लेकिन नमी और उमस भरा यह मौसम रोम छिद्रों को बंद कर देता है, जो त्वचा संबंधी कई बीमारियों की वजह बनता है। बरसात में सबसे सामान्य समस्या दाद है, जो अक्सर गीले कपड़ों और पसीने के कारण होती है। फंगल इंफेक्शन, एथलीट फुट, मुंहासे और एक्जिमा इस मौसम में त्वचा की प्रमुख बीमारियां हैं। इनमें खुजली, सूजन, चकत्ते, दर्द आदि की समस्या होती है, इसलिए बारिश में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

इस मौसम में उमस व नमी बढ़ने से वायरस, बैक्टीरिया और फंगस की सक्रियता बढ़ जाती है, जिससे कई तरह की एलर्जी व त्वचा से संबंधित रोग हो जाते हैं। इस बार कोरोना का संक्रमण चुनौती बना है, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों कई मामलों में त्वचा से संबंधित कुछ ऐसे लक्षण दिख रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के कारण हैं। जानें क्‍या कहती है डॉ. विदुषी जैन

त्वचा को बचाएं संक्रमण से

चेहरे को दिन में 3-4 बार साफ पानी से जरूर धोएं ऑयल के बजाय वॉटर बेस्ड मेकअप उत्पाद प्रयोग करें खुले फुटवियर पहनें, जूतों में पानी भरने के कारण फंगल संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है अपने कपड़े और दूसरी चीजें किसी से साझा न करें, क्योंकि त्वचा की समस्याएं संक्रामक होती हैं पचने में आसान और पोषक भोजन का सेवन करें। डाइट में साबुत अनाजों, फलों व सब्जियों को शामिल करें कैफीन युक्त पेय पदार्थों जैसे चायकॉफी और तले-भुने खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें। इनसे त्वचा बेजान और रुखी होती है इस मौसम में ज्यादा प्यास नहीं लगती, लेकिन शरीर में जल का स्तर बनाए रखने के लिए रोज़ाना 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं

यह इस प्रकार हैं कोविड फुट: कोरोना के संक्रमण के कारण मरीजों में कोरोना फुट की समस्या भी हो रही है। इसमें पैरों में रैशेज, चकत्ते पड़ना, दर्द होना और एलर्जी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। कोरोना फुट के लक्षण बच्चों में अधिक दिखाई दे रहे हैं।

कोविड टोज: अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार कोविड टोज के मामले सामने आ रहे हैं। यह कोरोना संक्रमण का सबसे नया संकेत है, इसमें पैरों की अंगुलियां सूजकर लाल हो जाती हैं।

स्किन रैशेज: इटली में हुए एक अध्ययन के अनुसार, कोरोना से संक्रमित 20 प्रतिशत लोगों में त्वचा से संबंधित लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इनमें स्किन रैशेज प्रमुख है। हमारा शरीर वायरस के संक्रमण के प्रति जो प्रतिक्रिया देता है, उसके कारण स्किन रैशेज की समस्या ट्रिगर हो सकती है।

chat bot
आपका साथी