Muzaffarpur Shelter Home Case: बिहार की राजनीति के लिए 20 जनवरी का अहम दिन, दिल्ली की कोर्ट सुनाएगी अहम फैसला

muzaffarpur shelter home caseबिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अब दिल्ली की साकेत कोर्ट 20 जनवरी को फैसला सुनाएगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 10:31 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 10:37 AM (IST)
Muzaffarpur Shelter Home Case: बिहार की राजनीति के लिए 20 जनवरी का अहम दिन, दिल्ली की कोर्ट सुनाएगी अहम फैसला
Muzaffarpur Shelter Home Case: बिहार की राजनीति के लिए 20 जनवरी का अहम दिन, दिल्ली की कोर्ट सुनाएगी अहम फैसला

नई दिल्ली, एएनआइ। muzaffarpur shelter home case: बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में अब दिल्ली की साकेत कोर्ट 20 जनवरी को दोषियों को लेकर अहम फैसला सुनाएगी। मंगलवार को दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में फैसला 20 जनवरी तक के लिए टल गया है। अब आगामी सुनवाई में कोर्ट दोषियों की सजा पर फैसला सुनाएगा। यह दिन बिहार की राजनीति के लिए भी अहम है, क्योंकि इस केस राजनीति से जुड़े लोग भी शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, साकेत कोर्ट मंगलवार को सुनवाई के दौरान आरोपितों के जमानती नहीं होने के कारण फैसला टाल दिया गया। वहीं, आरोपितों के वकील ने एक याचिका दायर कर कहा है कि 

आरोपियों के जमानती न होने के कारण फैसला टाल दिया गया. इसके अलावा आरोपियों के लड़कियों के बयान विश्वनीय नहीं हैं। इसके पीछे तर्क दिया गया है कि हाल ही में सीबीआइ कोर्ट में कहा था कि जिन लड़कियों के कंकाल मिले हैं, उनका शेल्टर होम की लड़कियों से कोई वास्ता नहीं है।

chat bot
आपका साथी