National Herald case:मैंने ईडी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था जिसे अस्वीकार कर दिया गया - डीके शिवकुमार

National Herald case प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में नया समन जारी किया है।जिसके बाद डीके शिवकुमार ने ईडी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था।

By AgencyEdited By: Publish:Thu, 06 Oct 2022 01:19 PM (IST) Updated:Thu, 06 Oct 2022 01:19 PM (IST)
National Herald case:मैंने ईडी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था जिसे अस्वीकार कर दिया गया - डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार (फाइल फोटो)

कर्नाटक, एजेंसी। ईडी ने कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार और उनके भाई को ईडी ने समन जारी किया है। डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश सांसद हैं। दोनों भाइयों को यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आर्थिक योगदान के लिए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से यह सम्मन जारी हुआ है।

शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश को ईडी द्वारा तलब किए जाने पर राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा- 'मैंने ईडी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा था जिसे अस्वीकार कर दिया गया। मैं अपने नेताओं के साथ चर्चा करूंगा और फोन करूंगा।'

हम राज्य में सत्ता में आ रहे हैं- सोनिया गांधी

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक में गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा भी की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, डीके शिवकुमार ने इस मौके पर कहा - 'विजयादशमी के बाद कर्नाटक में विजय होगी। हमें गर्व है कि सोनिया गांधी कर्नाटक की सड़कों पर घूमने आई हैं। हम राज्य में सत्ता में आ रहे हैं और बीजेपी अपनी दुकान बंद करने की राह पर है।'

सात अक्टूबर तक ईडी के सामने पेश होने का दिया

डीके शिवकुमार और डीके सुरेश को सात अक्टूबर तक ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। समन ऐसे समय में जारी किया गया था जब राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ी यात्रा' कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है। जहां शिवकुमार यात्रा के इस चरण के संचालन में शामिल हैं।

यात्रा 30 सितंबर को भाजपा शासित राज्य में प्रवेश कर गई और 21 दिनों तक राज्य में रहेगी।

19 सितंबर को दिल्ली में हुई थी पूछताछ

आय से अधिक संपत्ति के कथित कब्जे से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार से ईडी ने 19 सितंबर को दिल्ली में आखिरी बार पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद 60 वर्षीय पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मीडिया को बताया था कि एजेंसी ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में चार्जशीट किया है लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनके खिलाफ नया मामला (आय से अधिक संपत्ति) क्या है।

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra से जुड़ीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं के साथ की पदयात्रा

यह भी पढ़ें- Sonia Gandhi: दशहरा पर सोनिया गांधी ने कर्नाटक के मंदिर में की पूजा, सामने आई तस्वीरें

chat bot
आपका साथी