चप्पल पहनकर घर के सामने से निकलने पर मां-बेटी को पीटा, जानिए क्या है मामला

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मां-बेटी की पिटाई इसलिए कर दी गई क्योंकि दोनों सवर्ण वर्ग के घर के सामने से चप्पल पहन कर गुजरी थीं।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jul 2019 09:14 PM (IST)
चप्पल पहनकर घर के सामने से निकलने पर मां-बेटी को पीटा, जानिए क्या है मामला
चप्पल पहनकर घर के सामने से निकलने पर मां-बेटी को पीटा, जानिए क्या है मामला

राजगढ़, जेएनएन। चप्पल पहनकर घर के सामने से निकलने पर अनुसूचित जाति (SC) वर्ग की मां-बेटी के साथ सवर्ण वर्ग के लोगों ने मारपीट की। दूसरी ओर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने भी एक सवर्ण महिला को पीट दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का है।

थाना प्रभारी जेबी राय के अनुसार, घटना ग्राम कोलूखेड़ी के कांगनीपुरा की है। अनुसूचित जाति वर्ग की धापूबाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बेटी टमाबाई के साथ जा रही थी, तभी घर के सामने से चप्पल पहनकर निकलने पर अयोध्या बाई पत्नी कुमेर सिंह, ममता बाई पुत्री कुमेर सिंह, नारायण सिंह पुत्र देवीलाल और मांगीलाल पुत्र कुमेर सिंह सौंधिया ने अपशब्द कहते हुए मारपीट की।

पुलिस के मुताबिक जांच के बाद रविवार को धापूबाई की रिपोर्ट पर उक्त चारों आरोपितों के खिलाफ मारपीट के साथ SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष की शिकायत पर धापूबाई व उसकी बेटी पर भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी